Login
|
Sign Up
search
cancel
search
menu
menu
Menu
close
home
Home
business_center
Businesses
article
Blogs
video_library
Videos
group
Groups
event
Events
sticky_note_2
Notes
contacts
Invitation
question_answer
Q&A
allhindilyric
on August 07 2024 at 03:18 AM
Edited
public
तेरी मिट्टी में मिल जावां Teri Mitti Mein Mil Jawa Lyrics
तलवारों पे सर वार दिए,
अंगारों में जिस्म जलाया है ।
तब जाके कहीं हमने सर पे,
ये केसरी रंग सजाया है ।।
ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं,
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे ।
महफूज रहे तेरी आन सदा,
चाहे जान ये मेरी रहे न रहे ।।
ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी,
मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे ।
फीका ना पड़े कभी रंग तेरा,
जिस्मों से निकल के खून कहे ।।
तेरी मिट्टी में मिल जावां,
गुल बनके मैं खिल जावां ।
इतनी सी है दिल की आरजू ।।
तेरी नदियों में बह जावां,
ते...
more
तेरी मिट्टी में मिल जावां Teri Mitti Mein Mil Jawa Lyrics
तलवारों पे सर वार दिए,
अंगारों में जिस्म जलाया है ।
तब जाके कहीं हमने सर पे,
ये केसरी रंग सजाया है ।।
ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं,
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे ।
महफूज रहे तेरी आन सदा,
चाहे जान ये मेरी रहे न रहे ।।
ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी,
मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे ।
फीका ना पड़े कभी रंग तेरा,
जिस्मों से निकल के खून कहे ।।
तेरी मिट्टी में मिल जावां,
गुल बनके मैं खिल जावां ।
इतनी सी है दिल की आरजू ।।
तेरी नदियों में बह जावां,
तेरे खेतों में लहरावां ।
इतनी सी है दिल की आरजू ।।
वो ओ..
सरसों से भरे खलिहान मेरे,
जहाँ झूम के भांगड़ा पा न सका ।
आबाद रहे वो गाँव मेरा जहाँ,
मैं लौट के बापस जा न सका ।।
ओ वतना वे मेरे वतना वे,
तेरा मेरा प्यार निराला था ।
कुर्बान हुआ तेरी अस्मत पे,
मैं कितना नसीबों वाला था ।।
तेरी मिट्टी में मिल जावां,
गुल बनके मैं खिल जावां ।
इतनी सी है दिल की आरजू ।।
तेरी नदियों में बह जावां,
तेरे खेतों में लहरावां ।
इतनी सी है दिल की आरजू ।।
ओ हीर मेरी तू हंसती रहे,
तेरी आँख घड़ी भर नम ना हो ।
मैं मरता था जिस मुखड़े पे,
कभी उसका उजाला कम ना हो ।।
ओ माई मेरे क्या फिकर तुझे,
क्यूँ आँख से दरिया बहता है ।
तू कहती थी तेरा चाँद हूँ मैं,
और चाँद हमेशा रहता है ।।
तेरी मिट्टी में मिल जावां,
गुल बनके मैं खिल जावां ।
इतनी सी है दिल की आरजू ।।
तेरी नदियों में बह जावां,
तेरे फसलों में लहरावां ।
इतनी सी है दिल की आरजू ।।
https://allhindilyric.com/teri-mitti-mein-mil-jawa-lyrics/
तेरी मिट्टी में मिल जावां Teri Mitti Mein Mil Jawa Lyrics
"Teri Mitti Mein Mil Jawa Lyrics In Hindi/English" From The Movie – Kesari Sung By B Praak. This Song Is Written By Manoj Muntashir And Music Is...
0
0
0
0
0
0
0
0
0
0
Like
mode_comment
Comment
share
Share
Please login or register
close
Modal title
close
Modal title
close
Share