तेरी मिट्टी में मिल जावां Teri Mitti Mein Mil Jawa Lyrics

तलवारों पे सर वार दिए,
अंगारों में जिस्म जलाया है ।
तब जाके कहीं हमने सर पे,
ये केसरी रंग सजाया है ।।

ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं,
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे ।
महफूज रहे तेरी आन सदा,
चाहे जान ये मेरी रहे न रहे ।।

ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी,
मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे ।
फीका ना पड़े कभी रंग तेरा,
जिस्मों से निकल के खून कहे ।।

तेरी मिट्टी में मिल जावां,
गुल बनके मैं खिल जावां ।
इतनी सी है दिल की आरजू ।।

तेरी नदियों में बह जावां,
ते...  more
तेरी मिट्टी में मिल जावां Teri Mitti Mein Mil Jawa Lyrics
"Teri Mitti Mein Mil Jawa Lyrics In Hindi/English" From The Movie – Kesari Sung By B Praak. This Song Is Written By Manoj Muntashir And Music Is...