श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओ के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम ’’दीक्षारम्भ-2023’’ का शानदार आयोजन।
विभिन्न यू0जी0/पी0जी0 पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले नवाॅगुन्तक छात्र-छात्राओं को अपने क्षेत्र में शानदार काम करने एवं देश सेवा की दिलायी शपथ।
नयी शिक्षा नीति में युवाओ के लिए ढेरो सभ्भावनाऐं, लेकिन आपको भीड़ से अलग अपने को अपग्रेड करना होगा -डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
राष्ट्र निर्माण में दक्ष युवाओ की भूमिका महत्वपूर्ण- प्रो0 वी0पी0... moreश्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओ के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम ’’दीक्षारम्भ-2023’’ का शानदार आयोजन।
विभिन्न यू0जी0/पी0जी0 पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले नवाॅगुन्तक छात्र-छात्राओं को अपने क्षेत्र में शानदार काम करने एवं देश सेवा की दिलायी शपथ।
नयी शिक्षा नीति में युवाओ के लिए ढेरो सभ्भावनाऐं, लेकिन आपको भीड़ से अलग अपने को अपग्रेड करना होगा -डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
राष्ट्र निर्माण में दक्ष युवाओ की भूमिका महत्वपूर्ण- प्रो0 वी0पी0एस0 अरोड़ा, विख्यात वैज्ञानिक एवं प्रधान सलाहकार डाॅ0 सुधीर गिरि चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय एवं इन्डस्ट्री की डिमाण्ड के अनुरूप ट्रैण्ड प्रोफेशनल्स तैयार कर रहा है वेंक्टेश्वरा समूह - डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
’’स्टूडैन्टस एवं फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम’’ से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करेंगे- प्रो0 राकेश यादव, प्रभारी कुलपति, श्री वेंक्टेश्वरा वि0वि0।
छात्र-छात्राओ ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर ’’दीक्षारम्भ-2023’’ को यादगार बना दिया।
आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में सत्र 2023 में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओ के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम ’’ दीक्षारम्भ-2023’’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान प्रबन्धन एवं प्रशासन ने नवाॅन्तुक छात्र-छात्राओ का स्वागत करते हुए उन्हे अपने अन्तर्राष्ट्रीय डिमाण्ड के अनुरूप तैयार करने की शपथ दिलाते हुए देश सेवा में जुडने का आवहृान किया। इस अवसर पर पुराने छात्र-छात्राओ ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर समारोह को यादगार बना दिया। समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राओ को नये सुनहरे भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए उनसे अपना शत्-प्रतिशत देकर देश सेवा जुड़ने का आवहृान किया।